आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। पशु क्रूरता व पशु प्रेम पर बनी डॉक्यूमैंट्री फिल्म क्रांति इंडियन फिल्म फैस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न ऑस्ट्रेलिया में दिखाई जाएगी। एकलव्य सेन जोकि बतौर फिल्म निर्देशक काफी समय से कार्य कर रहे हैं। उनकी बनाई डाॅक्यूमैंट्री फिल्म क्रांति द रेवोल्यूशन जोकि पशु-पक्षियों पर क्रूरता, पशु प्रेम एवं जंगली जीवों के सही संरक्षण पर आधारित है, का चयन ऑस्ट्रेलिया के इंडियन फिल्म फैस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न में हुआ है।
यह डॉक्यूमैंट्री धर्मशाला में शूट हुई है और एक सच्चे पशु प्रेमी एवं समाजसेवी धीरज महाजन निवासी धर्मशाला जोकि काफी समय से पशु क्रूरता एवं जंगली जीवों की रक्षा हेतु अपनी जान जोखिम में डालकर आवाज उठाते रहे हैं, उनके जीवन से प्रेरित एक सच्ची कहानी है।
उन्होंने अपना पूरा जीवन पर्यावरण, पशु-पक्षियों व जंगली जीवों की सेवा में दे दिया है। यह डॉक्यूमैंट्री फिल्म ऑस्ट्रेलिया में एक सप्ताह तक दिखाई जाएगी और वहां के बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इससे पहले यह डॉक्यूमैंट्री बेंगलुरू, कोलकाता एवं इटली के एक बड़े फिल्म फैस्टिवल में दिखाई जा चुकी है।
बता दें कि धीरज महाजन को पहले भी हिमाचल प्रदेश का सबसे सर्वश्रेष्ठ सम्मान “हिमाचल प्रेरणा स्त्रोत” 15 अप्रैल, 2022 को मुख्यमंत्री से चम्बा में मिल चुका है। हिमाचल प्रदेश व सभी पशु प्रेमियों के लिए यह एक काफी बड़ी उपलब्धि है।