नकली मोबाइल फोन ग्राहकों को सौंपे, मामला दर्ज
आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। 2 अगस्त गौतम नालागढ़ में ऑनलाइन शॉपिंग की डिलीवरी ब्रांच ने हेराफेरी कर ग्राहकों के ऑर्डरों के साथ छेड़छाड़ कर नकली मोबाइल घर पहुंचा दिए। ये फर्जीवाड़ा फ्लिपकार्ट नालागढ़ की ब्रांच द्वारा किया गया। शातिरों ने 3.37 लाख रूपये के चार महंगे मोबाइल फोन के शिपमेंट्स को बदलकर नकली मोबाइल फोन ग्राहकों को सौंपे। थाना नालागढ़ में डिलीवरी ब्रांच के मैनेजर समेत स्टाफ पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र शर्मा निवासी प्रीत कालोनी जीरकपुर पंजाब ने बताया कि आईडेंटी प्लस डिलीवरी सर्विस की फ्लिपकार्ट नालागढ़ ब्रांच में टीम के मेंबर व स्टाफ ने 3,37,065 रूपये का नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि चार ग्राहकों ने अॉनलाइन शॉपिंग के जरिए 3.37 लाख रूपये के मोबाइल अॉर्डर किए थे जिसमें सैमसंग ग्लैक्सी एस23, आईफोन12 मोबाइल 67 हजार में, आईफोन13 का मोबाइल 62 हजार रूपये में व आईफोन14 मोबाइल 83 हजार रूपये में अॉर्डर शामिल है लेकिन डिलीवरी स्टाफ ने चालाकी से ग्राहकों के अॉर्डरों को खोलकर असली मोबाइल निकालें और उसकी जगह नकली मोबाइल डालकर डिलीवरी करवा दी। थाना नालागढ़ के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अब पुलिस शातिरों से पुछताछ करेगी ताकि इस पूरे फर्जीवाड़े का पता लगाया जा सके कि आखिर ये फर्जीवाड़ा कब से चल रहा था और कितनों के साथ ऐसी धोखाधड़ी की जा चुकी है।
डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि जीरकपुर की डिलीवरी सर्विस के अधिकारी द्वारा शिकायत मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल चार महंगे मोबाइल बदलने का मामला सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।