आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
14 जून: ऑनलाइन पोस्टर और कविता प्रतियोगिता में नादौन महाविद्यालय के छात्र अजय ने प्रथम स्थान और त्रिशा पब्लिक स्कूल जोलसप्पड़ की छात्रा वैष्णवी ने द्वितीय स्थान हासिल किया है । यह प्रतियोगिता पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंक़लाब संस्था रंगस द्वारा करवाई गई थी। संस्था के अध्यक्ष पुनीत उप्पल ने बताया कि इंक़लाब संस्था ने पर्यावरण दिवस पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें जिला भर के सैंकड़ों बच्चों और युवाओं ने हिस्सा लिया।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए करवाई गई इस ऑनलाइ प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों के फ़ोटो और विडियो संदेश इंक़लाब संस्था के फेसबुक पेज के माध्यम से देश, प्रदेश में दिखाए गए। दोनों विजेताओं के अलावा प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन वाले 10 प्रतिभागियों को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।संस्था के सचिव अजय शर्मा ने बताया कि इस पर्यावरण दिवस पर संस्था ने 365 नए पौधे लगाने का लक्ष्य भी तय किया है।संस्था के सदस्यों द्वारा साल भर में नादौन उपमंडल में 365 पौधे लगाए जाएंगे ।