आवाज़ ए हिमाचल
26 मई । जगतपुरी थाना पुलिस ने ऑक्सीजन सिलिंडर के बदले सीएनजी सिलिंडर बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी कबाड़ से 15 सौ में सीएनजी सिलिंडर खरीदकर उसे दस हजार रुपये में बेच दिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त साथिया सुंदरम के अनुसार आरोपी की पहचान शास्त्री पार्क के यमुना खादर निवासी मोहम्मद शकील के रूप में हुई है। जगतपुरी के निवासी मोहित आरोड़ा ने पुलिस से ठगी की शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि उनके पिता कोरोना संक्रमित हैं।
उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है। 20 मई को वह ऑक्सीजन के खाली सिलिंडर खरीदने के लिए उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया से सिलिंडर मुहैया करवाने वाले का नंबर मिला। संपर्क करने पर आरोपी ने खाली सिलिंडर के लिए 10 हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने गीता कॉलोनी आकर आरोपी से सिलिंडर ले लिया। जब वह सिलिंडर में ऑक्सीजन भरवाने गए तो बताया गया कि यह सीएनजी का सिलिंडर है। जिसमें ऑक्सीजन नहीं भरा जा सकता।
पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मोबाइल नंबर से आरोपी की लोकेशन का पता लगाकर उसे शास्त्री पार्क के यमुना खादर से गिरफ्तार कर लिया। वह वेल्डर का काम करता था। बेरोजगार होने पर धोखाधड़ी करने लगा।