आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़। ऐतिहासिक धार्मिक एवं पारंपरिक श्री शिरगुल देवता जिला स्तरीय बैसाखी मेले का आयोजन आगामी 14 से 16 अप्रैल 2023 तक किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम राजगढ़ याद्रेवेद्र पाल ने बताया कि इस मेले का शुभारंभ शिरगुल महाराज की पारंपरिक पूजा के साथ उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम द्वारा किया जाएगा।
शिरगुल महाराज की पारंपरिक पूजा के बाद शिरगुल महाराज की पालकी की भव्य शौभायात्रा राजगढ़ शहर में निकाली जाएगी। इस मैले में तीनो दिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। प्रथम सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि डा. अभिषेक जैन, सचिव शिक्षा एवं सचिव मुख्यमंत्री होंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कुलपति इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब होंगे, जबकि अंतिम सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि रीयल स्टेट नियामक प्राधिकरण के सदस्य बीसी बडालिया होंगे।
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को प्रथम सांस्कृतिक संध्या में शारदा शर्मा, रघुवीर सिंह, नरेंद्र नीटू व दलीप सिरमौरी स्टार कलाकार होंगे। 15 अप्रैल को दुसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रदीप शर्मा, अरविंद राजपूत, कुमार साहिल व डॉ. मदन झालटा तथा 16 अप्रैल को अंतिम सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार तनूजा चौहान, राजीव राजा व हारमनी आफ पाईन पुलिस बैंड होंगे। 15 अप्रैल को मेले में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। 16 अप्रैल को विशाल दंगल का भी आयोजन होगा, जिसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के नामी अखाड़ों के पहलवान भाग लेंगे।