एसी बस में कांगड़ा से दिल्ली अब पहुंचें 722 रुपए में

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

धर्मशाला। हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला मंडल की ओर से एसी बसों में बाहरी राज्यों सहित दूरदराज के जिलों में अब एसी बसों में सुहाना सफर साधारण किराए में ही कर पाएंगे। एचआरटीसी की ओर से आम लोगों की सुविधा के लिए सात रूटों पर किराया 15 फीसदी कम किया है। हालांकि साधारण किराए के साथ पांच फीसदी जीएसटी भी अदा करना होगा।

अब लोगों व पर्यटकों को जोगिंद्र नगर-दिल्ली वाया मंडी का छह बजे पुराना 1050 से अब 857 रुपए, जोगिंद्रनगर-लुधियाना 573 से 496 में, भड़ोल-बैजनाथ-दिल्ली 1064 से 861, धर्मशाला-दिल्ली वाया योल 53 मील 960 से 784, चंबा-दिल्ली वाया पठानकोट 1177 से 965, चंबा-चंडीगढ़ वाया बद्दी 763 से 669 और चंबा-शिमला वाया चंडीगढ़ 1054 से 906 कर दिया गया है। ऐसे में अब लोग कांगड़ा से दिल्ली 722 व कांगड़ा से चंडीगढ़ 436 में पहुंच पाएंगे। डीएम एचआरटीसी मंडल धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए किराए को कम किया गया है, इससे कैपेसिटी के मुताबिक भी सवारियां आ पाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *