आवाज ए हिमाचल
प्रतिनिधि/धर्मशाला। एसीसी सीमेंट के अधिकारियों द्वारा सुधेड (धर्मशाला) के एक निजी होटल में ठेकेदारों के लिए अटुट-बन्धन प्रोग्राम के तहत विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसीसी सीमेंट कम्पनी के इंजीनियर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह विश्व स्तर का उत्पाद है। गुणवत्ता और टिकाऊपन में एसीसी की भरोसेमंद प्रस्तुति है। यह बाजार में उपलब्ध अन्य सीमेंटों के मुकाबले बेहतर कम्प्रेसिव स्ट्रेंथ देता है। निर्माण कार्य करने बाले निजी ठेकेदार पप्पी चौधरी, रमेश कुमार,रिम्पल कुमार आदि ने कहा कि एसीसी सीमेंट कंक्रीट, ईंट और पत्थर की चिनाई, फर्श और पलस्तर सहित सभी निर्माणों में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सीमेंट है। इसका उपयोग सभी प्रकार की इमारतों, पुलों, पुलियाओं, सड़कों, जल धारण करने वाली रचना आदि में किया जाता है।
कार्यक्रम के अंत मे मैसर्ज उर्मिला देवी अधिकृत बिक्रेता एसीसी सीमेंट द्वारा 30 से अधिक ठेकेदारों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।