बाघ के आतंक से सहमे बलोह, कुणानु व धोंन – कोठी के लोग
आवाज हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। ग्राम पंचायत धौंन – कोठी के अंतर्गत गांव बलोह में पिछले एक सप्ताह से बाघ की चहलकदमी से स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है । पूर्व में रहे पंचायत के प्रधान व समाजसेवी कृष्ण दास वर्मा ने बताया कि पहले इस क्षेत्र में तेंदुए देखे गए लेकिन अब यहां पर बाघ ने भी दस्तक दे दी है। जिससे इन दिनों बाघ के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए है। बीती रात उनके पालतू कुत्ते पर आंगन में बाघ ने हमला कर दिया। इस हमले में उनके इस पालतू कुत्ते को काफी घाव हुए है। लोगों में इतना भय हो गया कि अपने खेत खलियान में जाने से डर सताने लगा। उन्होंने जिला प्रशासन व वन विभाग से इस बाघ को पकड़ने की मांग की है , ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। इस मौके पर एसीसी विस्थापित ग्राम सुधार समिति के उप प्रधान बालक राम वर्मा , पूर्व बीडीसी सदस्य शेर सिंह व रमेश आदि ने बताया कि यहां तक ये जानवर कई कुत्तों व बकरियों को अपना शिकार बना चुका है। क्योंकि एसीसी खादान क्षेत्र में हो रहे खादान और ब्लास्टिंग से साथ लगते बलोह, कुणानु व धोंन – कोठी की बस्तियों में इन जानवरों का पलायन हो रहा है। एसीसी ने खादान क्षेत्र व स्थानीय ग्रामीणों की जमीन के बीच की सीमा पर 10 फीट क्रिएट वायर लगाने के लिए नाबार्ड में पैसा जमा करवा रखा है। लेकिन क्रिएट वायर निर्माण को लेकर कोई भी प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो सकी हैं। इसलिए मानव और पशु जीवन के नुकसान को बचाने के लिए वन विभाग से शीघ्र ही एक जाल तैनात करने की मांग करते है । वही पर इस बीट के वन सुरक्षा कर्मचारी को भी शिकायत दी है और मौका करने को कहा।
वही हल्का धौंन कोठी किसान सभा के अध्यक्ष लेखराम वर्मा और महासचिव श्याम दास ठाकुर ने भी किसानों के जान -माल पर हो रहे नुकसान पर चिंता जताई है। हाल ही में एसीसी खादान क्षेत्र से आई भारी बाढ़ से फसल तबाह हो गई थी। कहा कि मौजूदा स्थितियों में क्रिएट वायर न लगने से किसानों की जमीनों में जंगली जानवरों का पलायन हो रहा है। जिससे फसलों और मवेशियों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने भी वन विभाग से शीघ्र ही बाघ को पकड़ने की मांग की है कि इससे पहले की बाघ किसी व्यक्ति व बच्चो को अपना शिकार बनाये। घटना का पता चलते ही वेटनरी डॉ ललिता ठाकुर व सहायक सुरेश शर्मा सहित पहुंचकर पालतू कुत्ते का उपचार कर बेजुबान की जान बचाई। किसान सभा अध्यक्ष लेख राम वर्मा ने बताया कि भले ही यह एक कुत्ता था लेकिन हमारे लिए किसी परिवार के सदस्य से कम नहीं था। उन्होंने वेटनरी टीम का बाघ के हमले में कुत्ते का उपचार करने के लिए भी आभार प्रकट किया।