एसीसी अदानी स्किल डेवलपमेंट सेंटर मंडी व बिलासपुर के युवाओं को दिला रहा रोजगार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। एसीसी अदानी ग्रुप एसीसी गगल के अन्तर्गत बरमाना में स्थापित स्किल डेवलपमेंट सेंटर बिलासपुर एवं मंडी के युवाओं को रोजगार परक ट्रेड्स में प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है।
वर्ष 2023 में सेंटर द्वारा होटल मैनेजमेंट एवं रिटेल सेल्स एसोसिएट्स के कोर्स प्रारम्भ किये गए, जिनमें प्रत्येक कोर्स में 15 छात्रों का चयन किया गया था। प्रत्येक कोर्स में लगभग 400 घंटे का क्लास रूम प्रशिक्षण अनिवार्य है , जिसे सेंटर के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जा रहा है। कोर्स समाप्ति के पश्चात हिमाचल एवं पंजाब के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छात्रों का जॉब इंटरव्यू करा कर उनको जॉब के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं।
यह जानकारी अदाणी स्किल के सेंटर मैनेजर विनय मेहता ने देते हुए कहा कि अभी तक उनके पास जमथल, बैरी , पंजगाई, धौंन कोठी, पनोह, अलसू, बिनोला आदि के बच्चे आ रहे हैं। इस वर्ष अभी तक कुल प्रशिक्षित 50 छात्रों में 23 छात्र रिटेल सेक्टर में पंचकूला, मोहाली, धर्मपुर (सोलन) , बद्दी, होशियारपुर आदि स्थानों पर तथा 19 छात्रों ने धर्मकोट, संगरूर, भटिंडा, काँगड़ा आदि स्थानों पर होटल इंडस्ट्रीज में जॉब प्रारम्भ किया है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही सेंटर में पुनः रीटेल सेल्स एवं होटल मैनेजमेंट के नए बैच प्रारम्भ किये जाने हैं, जिसके लिए आजकल बच्चों के चयन कि प्रक्रिया गतिमान है।

एसीसी अदानी ग्रुप द्वारा बरमाना में स्थापित स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा प्रशिक्षित युवाओं में से एक ग्राम पंचायत पंजगाई के प्रवीण ने बताया कि उन्होंने सेंटर से तीन माह का होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण लिया और सेंटर के द्वारा ही मुझे धरमकोट जिला धर्मशाला के एक प्रतष्ठित होटल में सेवा देने का अवसर मिला। उन्होंने कहा की वह भविष्य में इसी क्षेत्र के कुछ नए ऑनलाइन कोर्सेज करने की भी कोशिश करेंगे ताकि वह अपने करियर को एक नयी दिशा दे सके।
अलसू जिला मंडी की रहने वाली दो सगी बहनों प्रियंका एवं पायल ने भी सेंटर से कोर्स कर आज दोनों रिटेल और होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं। प्रियंका बताती है कि तीन वर्ष पूर्व उनके पिता के देहांत के पश्चात घर कि सारी जिमेदारी उनकी माता के ऊपर आ गयी थी, लेकिन आज वह दोनो बाटियां अदाणी स्किल सेंटर कि बदौलत अपने पावों पर खड़ी हो पायी हैं और अपने घर को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने में सक्षम हैं।
बरमाना के अमन ने अदाणी स्किल सेंटर की युवाओं के रोजगार दिलाने के लिए की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इस सेंटर के माध्यम से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने का मौका मिला और आज वह धर्मशाला के ऑल्ट लाइफ होटल में अपनी सेवाएं दे रहा हूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *