आवाज ए हिमाचल
शांति गौतम, बद्दी। मंगलवार को मोहित चावला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्दी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी तथा प्रभारी पुलिस थाना बरोटीवाला ने बद्दी जिले के बरोटीवाला पुलिस थाना के अंतर्गत मंधाला, कालुझिण्डा, कुड़ावाला और इनसे सटे इलाकों में यातायात व्यवस्था और भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों तथा पुलों का निरिक्षण किया। बद्दी-पिंजोर हाईवे के बंद होने के कारण बद्दी में कामगारों को लोकल सड़कों से आवागमन करना पड़ रहा है, जिस कारण इन लोकल मार्गों पर भारी जाम लग रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से भी वार्ता की और उनकी सुरक्षा और उचित यातायात व्यवस्था के लिए प्रभारी पुलिस थाना बरोटीवाला को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
एनएचएआई के अधिकारियों से भी जल्द से जल्द पुलों के मुरम्मत कार्यों को पूरा कर बद्दी-पिंजोर हाईवे पर यातायात बहाल करने का अनुरोध किया गया। बद्दी-कालका मार्ग पर लगने वाले जाम को कम करने और यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक प्रेस एडवाइजरी भी जारी की गई है।