आवाज़ ए हिमाचल
28 दिसंबर।शाहपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल करेरी लेक में भारी बर्फबारी के बीच पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलते ही एसपी कांगड़ा ने रेस्क्यू टीम रवाना कर दी है।इससे पहले स्थानीय लोगों की एक टीम भी करीब 9 बजे पर्यटकों की मदद को करेरी लेक के लिए रवाना हो गई है,जबकि ग्रामीणों की दूसरी टीम भी रवाना होने के लिए तैयार है।हालांकि करेरी गांव में बर्फबारी होने के चलते स्थानीय लोगों की रेस्क्यू टीमों के रवाना होने में दिक्कतें पैदा कर रही है।युवा क्लब मोरछ बोह की टीम भी पर्यटकों की मदद के लिए रवाना होने को तैयार है,हालांकि स्थानीय लोगों ने युवा क्लब मोरछ बोह की टीम को फिलहाल बोह में ही रहने के लिए कहा है तथा जरूरत पड़ने पर इस टीम की मदद ली जा सकती है।स्थानीय लोगों की टीमें अपनी जान की परवाह किए बगैर पर्यटकों की मदद को रवाना हो गई है।बताया जा रहा है कि मैक्लोडगंज थाना से पुलिस टीम भी कुछ ही देरी में करेरी गांव पहुंचने वाली है।एसपी विमुक्त रंजन ने कहा कि करेरी झील में भारी बर्फबारी के बीच पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम भेज दी है।झील में कितने लोग फंसे है,इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।प्रशासन पूरी नजर रखे है तथा जरूरत पड़ी तो और टीमें भी रवाना की जाएगी।