आवाज ए हिमाचल
10 मई। पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने लोगों को कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के कारण सरकार ने कर्फ्यू में सख्ती की है। आज जिलेभर की दुकानों में दौरा किया। सभी थाना स्टाफ फील्ड में डटे हैं। बहुत अच्छी बात है कि लोग नियमों की पालना कर रहे हैं।
एसपी ने कहा अभी मुख्य फोकस है कि नियमों की पालना हो। शादियों में भी थानों से फोन किए जा रहे हैं। इसके अलावा क्रॉस चेक भी खुद किया जा रहा है।एसपी ने कहा यदि कोई कोरोना कर्फ्यू और कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहा है तो लोग सीधे 8988800100 मोबाइल नंबर पर वाट्सएप करें सीधी एफआईआर दर्ज होगी। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कोविड नियमों की उल्लंघना पर तीन दिन में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।