आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। एसपी जिला नूरपुर अशोक रत्न ने आज प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस वार्ता में एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह, एमएस डॉ. निरिजा गुप्ता भी उपस्थित रही। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने बताया कि आज के परिवेश में इंजेक्शन सिरिंज से नशा करने वालों में जो बीमारी फैल रही है उसके आंकड़े चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सारथी अभियान के दौरान नशों के चंगुल में फंसे युवकों की स्वास्थ्य जांच की गई व जांच के दौरान कई युवक एचआईवी पॉजिटिव, हेपेटाइटिस -बी व हेपेटाइटिस-सी पॉजिटिव पाए गए।
उन्होंने कहा कि इस जांच से यह खुलासा हुआ है कि सामुहिक रूप से एक इंजेक्शन सिरिंज से नशा करने वाले इन बीमारियों को कितनी तेजी से फैला रहे है। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर से काठगढ़ से आर्ट ऑफ लिविंग के सौजन्य से सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वयं नशा छोड़ने के इच्छुक 30 युवक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान उनको जागरूक किया जाएगा व उनकी काउंसलिंग की जाएगी, ताकि वह दोबारा समाज की मुख्य धारा में लौट कर नशों की गिरफ्त में फंसे अन्य लोगों को जागरूक कर उन्हें नशों के चंगुल से बाहर निकालें।
इस मौके पर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रहने के लिए प्रशासन द्वारा संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा अगले चरण में इस अभियान के तहत पंचायतों में जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। नूरपुर अस्पताल की एमएस डॉ. नीरजा गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि सारथी अभियान के दौरान नशों करने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें क्या क्या बीमारी है।