आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट की लिखित परीक्षा ऑनलाइन करवाएगा। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए एसपीयू ने 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का लिंक बंद कर दिया जाएगा। एसपीयू में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 25 पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इनमें सामान्य वर्ग (अनारक्षित) से 10 पद हैं जबकि सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2, सामान्य (एक्ससर्विस मैन) के लिए 2, सामान्य (दिव्यांग) 1, अनुसूचित जाति (अनारक्षित) 4, अनुसूचित जाति एक्ससर्विस मैन 1, अनुसूचित जाति (अनारक्षित) 1 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग अनारक्षित के उम्मीदवारों के लिए 4 पद शामिल है। इन पदों को भरने के लिए योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं निर्धारित की गई है।
इसके अलावा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए 2 साल का इंफोर्मेशन टैक्नोलॉजी डिप्लोमा या फिर 3 साल कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा योग्यता निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपए फीस जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए फीस रखी गई है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति डीडी शर्मा ने बताया कि एसपीयू में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के 25 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर रखी गई है।