आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर के पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल वीरवार को चेयरमैन निशा शर्मा की अगुवाई में एसडीएम शाहपुर करतार चंद से मिला। इस अवसर पर नगर पंचायत शाहपुर की पूर्व चेयरमैन ऊष्मा चौहान, पार्षद शुभम ठाकुर और पार्षद आज़ाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान पार्षदों ने सबसे पहले एसडीएम करतार चंद का शाहपुर में पदभार संभालने पर उन्हें गुलदस्ता और मिठाई बाँट कर स्वागत किया।
नगर पंचायत चेयरमैन निशा शर्मा ने बताया कि उन्होंने एसडीएम करतार चंद को शाहपुर बाजार में दिन प्रतिदिन लग रहे ट्रैफिक जाम और बाजार में गाड़ियों के बेतरतीब ढंग से खड़े होने पर उन्हें अवगत कराया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि शाहपुर में सड़क के दोनों ओर पुलिस स्टेशन शाहपुर, शाहपुर तहसील और पंजाब नेशनल बैंक शाहपुर के पास सड़क के वर्म बहुत ज्यादा डाउन हो गए हैं, जिसके चलते राहगीरों, स्कूली बच्चों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नगर पंचायत शाहपुर की पूर्व चेयरमैन ऊष्मा चौहान, पार्षदों में शुभम ठाकुर और आजाद सिंह ने शाहपुर ग्राउंड की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की और इसके बारे में एसडीएम को अवगत कराया। उन्होंने एसडीएम महोदय से निवेदन किया कि मेला आयोजकों को ग्राउंड को ठीक करवाने के जल्द निर्देश दिए जाएं।
गौर रहे कि शाहपुर में यह एक मात्र ग्राउंड है जहां पर बच्चों को खेलने की सुविधा मिलती है, लेकिन ग्राउंड की हालत बदतर होने के चलते बच्चे खेलने से वंचित रह रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है। पार्षदों ने बताया कि हम सब का यह फर्ज बनता है कि ग्राउंड को यूज करने के साथ-साथ इसकी मेंटेनेंस पर भी ध्यान दिया जाए। उनका कहना है कि नगर पंचायत शाहपुर लगातार 2 सालों से ग्राउंड की सफाई और रख- रखाव का जिम्मा उठाए हुए है।
नगर पंचायत शाहपुर की चेयरमैन और सभी पार्षदों ने एसडीएम महोदय को भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत पूरी तरह माननीय लोकप्रिय विधायक केवल सिंह पठानिया, स्थानीय प्रशासन व सरकार के सहयोग के लिए बचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि वे माननीय विधायक केवल सिंह पठानिया का तहेदिल से आभारी हैं कि उनका पूर्ण सहयोग नगर पंचायत शाहपुर को मिल रहा है।