बरसात से प्रभावित सड़क बिजली और पानी की योजनाओं के बारे में ली जानकारी
आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। जिला मुख्यालय के उपमंडल सदर के अंतर्गत आज उप मंडल अधिकारी सदर अभिषेक गर्ग ने ऑनलाइन सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली जिसमें लगातार हो रही वर्षा से हो प्रभावित सड़कों जल और विद्युत योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उपमंडल सदर के अंतर्गत 12 सड़कें अभी बंद है, जिन्हें जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा। इन सड़कों को ठीक करने के लिए फोर लाइन रेलवे लाइन व अन्य कंपनियों की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि उपमंडल सदर के अंतर्गत कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या पेश आई है जिसे भी जल्द ठीक करने के निर्देश दे दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि किसी भी छोटी बड़ी आपदा के लिए खेरिया स्कूल को रिलीज सेंटर बनाया गया है।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ ने अवगत कराया कि सभी पीएससी में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध है। उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिए कि सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों को स्थानीय लोगों को नदी नालों की तरफ जाने से रोकने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बिलासपुर सदर के अंतर्गत केवल बंदला के कुछ क्षेत्र में बिजली की समस्या आई थी जिसे भी ठीक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उपमंडल सदर में अभी बिजली की बड़ी कोई समस्या नहीं है।
बैठक के दौरान उप मंडल अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपदा पड़ने पर पुलिस व होमगार्ड के जवानों से मदद लेने की अपील की।