शांति गौतम ,बीबीएन
7 फरवरी । रामशहर की प्रधान कृष्णा शर्मा एवं चमदार पंचायत के प्रधान कर्मचंद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर से मिला एवं लॉकडाउन के दौरान बंद हुई रामशहर-चमदार -क्यारी बस सेवा को बहाल करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि अब सभी कॉलेज, स्कूल एवं अन्य शिक्षण संस्थान खुल गए हैं लेकिन बस सेवा न होने के कारण इस क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं अन्य कर्मचारियों को आने जाने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यहां यह उल्लेखनीय है कि इस बस सेवा से रामशहर चमदार, चिल्लड़, मनलोग क्लां एवं दिगल पंचायत के हजारों लोगों को सीधा लाभ पहुंचता है। दोनों प्रधानों ने एसडीएम से आग्रह किया कि परिवहन विभाग को इस बस सेवा को तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए जाएं ताकि कर्मचारियों एवं स्कूल एवं कालेज जाने वाले बच्चों को आने जाने की पर्याप्त सुविधा मिल सके। एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने तुरंत फोन पर ही क्षेत्रीय प्रबंधक श्री जोगिंदर सिंह को इस ज्ञापन के बारे में अवगत कराया एवं आग्रह किया कि बस सेवा को तुरंत बहाल करने का प्रयास करें। प्रतिनिधिमंडल में रामशहर की प्रधान कृष्णा शर्मा चमदार पंचायत के प्रधान कर्मचंद के अतिरिक्त प्रेमचंद एवं शंकर दत्त शर्मा भी शामिल थे।