आवाज़ ए हिमाचल
06 मार्च। कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था को बाहर निकालने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज शनिवार को हिमाचल विधानसभा में अपनी सरकार का चौथा बजट पेश कर रहे हैं। अध्यक्ष ने बजट पेश करने को कहा और मुख्यमंत्री ने बजट पढ़ना शुरू किया। सत्ता पक्ष ने टेबल थपथपाई। मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट का जिक्र किया, साबित किया संकट मानवता की साूहिक शक्ति से बड़ा नहीं है।
एसएमसी अध्यापकों का मानदेय 500 प्रतिमाह बढ़ाया गया। आईटी शिक्षकों के मानदेय में भी 500 रुपये की वृद्धि की गई है। वाटर करियर का मानदेय 300 रुपये बढ़ा। शिक्षा के लिए 8424 करोड़ के बजट प्रावधान किया गया है। वाटर करियर और मिड डे मील वर्कर्स का मानदेय 300 रुपये बढ़ाया गया। आशा वर्कर्स का मानदेय 750 रुपये बढ़ाया गया है। प्रशिक्षु चिकित्सकों के मानदेय में 5000 रुपये की बढ़ाेतरी की गई है। स्वास्थ्य के लिए 3016 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।70 वर्ष से अधिक व बेसहारा आश्रम में रह रहे बच्चों को हिम केयर कार्ड का कोई पैसा नहीं देना होगा। कक्षा छह से दसवीं कक्षा तक के बच्चों की आंखों की जांच व मुफत चश्में के लिए दूष्टि योजना शुरू।