परवाणू के प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों समेत आम लोगो ने भी किये हस्ताक्षर
आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। औद्योगिक शहर परवाणू की पुरानी समाजसेवी संस्था संत निश्चल सिंह (एसएनएस) फाउंडेशन ने “द क्लाइमेट रियलिटी” प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसमें परवाणू के लगभग सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हस्ताक्षर करवाए गए। केंद्र सरकार के अंतर्गत चल रहे इस प्रोजेक्ट की थीम “यूथ फॉर अर्थ 2023” पर आधारित है। इस दौरान एसएनएस फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने परवाणू नगर परिषद में जाकर कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, जेई केडी शर्मा, हिमुडा अधिशासी अभियंता गिरीश शर्मा, डॉ एमएल मेहता, इंडस्ट्री विभाग के मेम्बर सेक्रेटरी पीएल नेगी, नेशनल रिसर्च एंड कंसोर्टियम की ओर से एमसी चौहान, ट्रक ऑपरेटर यूनियन परवाणू के ऑपरेटर्स के हस्ताक्षर लिए गए। प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर देवेंद्र शर्मा ने बताया की यह अभियान हमारे एसएनएस फाउंडेशन के वालंटियर्स व विद्यार्थियों द्वारा चलाया गया है। एसएनएस फाउंडेशन की डायरेक्टर अंजना शर्मा ने बताया की इंसानों द्वारा आए दिन प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की जाती रही है, जिस कारण ग्लोबल वार्मिंग से कई नुक्सानदायक़ बदलाव भी देखने को मिल रहे है।
इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य लोगो को अपने आस पास व घरों में स्वच्छता बनाए रखने का सन्देश देना था, ताकि कोई भी बीमारी उनके स्वास्थ्य को नुकसान ना पहुंचा सके। अंजना शर्मा नें बताया की हमारी संस्था समय समय पर जन जागरूक अभियान चलाती रहती है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।