आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
18 फरवरी। नशे का अवैध गोरख धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम ने हरियाणा के तीन लोगों को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की एसआईयु टीम अन्वेषणाधिकारी अनिल शर्मा की अगुवाई में आरक्षी राजेश ठाकुर व मनीष ठाकुर सहित गश्त पर थी।इस टीम ने देर रात स्वारघाट में आरटीओ बैरियर के पास नाकाबंदी कर दी तथा हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग शुरू कर दी।
रात करीब तीन बज कर पांच मिनट पर एक इनोवा कार नंबर HR54D-5121 आई जब इस टीम ने इस कार को चेकिंग के लिए रोका तो पाया की इस कार में तीन लोग बैठे है। जब एसआईयु टीम ने इस कार की अच्छे से तलाशी ली तो इसमें एक किलो 24 ग्राम चरस बरामद हुई।कार में बैठे लोगो की शिनाख्त सचिन कुमार ,मनोज कुमार ,सौरभ कुमार निवासी जिला अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है।एसआईयु टीम ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कार को अपने कब्जे में लेकर ND&PS ACT की धारा 20,25व29 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।