एसआइटी करेगी गायक सिद्धू मुसेवाला के मर्डर की जांच !

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

आवाज ए शाहपुर

01 जून।पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्या की जांच अब एंटी गैंगस्‍टर टास्‍कफोर्स को सौंपे जाने की सूचना है। लेकिन अभी तक इसकी पंजाब सरकार या पंंजाब पुलिस की ओर से अभी पुष्टि नहीं की गई है। सिद्धू की हत्‍या के मामले में अब तक नौ लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें से दो लोगों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है।
दूसरी ओर, पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय और सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस अब भी हवा में हाथ पैर चलाती‍ दिख रही है। इस मामले में पुलिस अभी तक जेलों में बंद गैंगस्टरों को पूछताछ के लिए प्रोडंक्शन वारंट पर लेकर आ रही है। अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से सिर्फ दो गिरफ्तारी की गई है।

पैरोल पर आए गैंगस्टरो से होगी पूछताछ

अधिकारियों का कहना है कि जो गैंगस्टर पैरोल पर बाहर आए है उन को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी इस मामले को जल्द सुलझाने का दावा ही कर रहे है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिस जगह पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया वहां  के मोबाइल टावरों का डंप डाटा लिया गया है।

सभी मोबाइल नंबरों की गंभीरता से जांच की जा रही है। अब तक करीब 30 लाेगों को पुलिस पूछताछ के लिए बुला चुकी है। हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक उन हत्यारों तक नहीं पहुंचे है जिन्हाेंने मूसेवाला को घेर कर हत्या को अंजाम दिया।

इंटरनेट मीडिया पर जमकर हो रहे प्रहार

उधर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इंटरनेट मीडिया पर गैंगस्टर एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। गैंगवार की आंशका को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। गैंगस्टरों का एक के बाद एक पोस्ट वायरल हो रहा है। मूसेवाला की हत्या के बाद देवेंद्र बबीहा और दिल्ली के कई गैंगस्टर इस हत्या से नाराज हो गए है।


लॉरेंस गैंग ने ली थी सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी

ध्यान रहे कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद एक के बाद एक गैंग इस हत्याकांड का बला लेने का दावा कर रहा है। सिद्धू मूसेवाला की बीते रविवार को गोली मार कर हत्या का दी गई थी। मामले में सुलझाने के लिए डीजीपी की ओर ओर एसआइटी का गठन किया गया है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *