एशियन गेम्स में सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगा भारत

Spread the love

चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक आयोजन

 

 

 

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 के लिए फैंस के बीच काफी ज्यादा उत्साह है, क्योंकि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम भी एशियन गेम्स का हिस्सा होने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में भारत की महिला और पुरुष टीम के स्क्वाड की भी घोषणा की है। महिला क्रिकेट टीम की कमान इस मेगा टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। जबकि रुतुराज गायकवाड़ पुरुष टीम की कमान संभालेंगे। आईसीसी वनडे वल्र्ड कप 2023 की वजह से बीसीसीआई एशियन गेम्स में अपनी जूनियर टीम भेज रहा है। एशियाई गेम्स 2023 में महिलाओं के टूर्नामेंट में 14 मैच और पुरुषों के टूर्नामेंट में 18 मैच खेले जाएंगे। महिलाओं के टूर्नामेंट में 14 टीमें भाग लेंगी और इन टीमों के लिए वरीयता पहली जून, 2023 तक आईसीसी टी-20 रैंकिंग के आधार पर होगी। इसी तरह, पुरुषों के टूर्नामेंट में भी होगा, लेकिन पुरुषों के टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें भाग लेंगी। जो टॉप-4 रैंक टीम होंगी वो सीधा क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। ऐसे में भारतीय टीम सीधा क्वार्टर फाइनल खेलते हुए नजर आएगी।

पुरुष टीम— ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

महिला टीम— हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी।

adds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *