आवाज़ ए हिमाचल
08 जुलाई । रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथी इलाज को लेकर डाक्टरों पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इस बार कहा है कि डाक्टर्स जो पढ़ाई करते हैं उसका सिलेबस देश का ड्रग माफिया तैयार करता है। इसी को एलोपैथी में एविडेंस बेस्ड रिसर्च कहते हैं।
यह ब्यान उन्होंने गाजियाबाद के मोदीनगर में सीकरी कला गांव स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट सेंटर के उद्घाटन के दौरान दिया है। उन्होंने कहा कि अस्थमा, शुगर, अर्थराइटिज क्योर होता है। सच्चाई यही है कि यह ड्रग माफियाओं का सिलेबस है।