आवाज़ ए हिमाचल
19 अगस्त । हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा मंगलवार को घोषित स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट(सेट) के परिणाम में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरूपलाहड़ के जोल निवासी विनय सिंह ने मेरिट रैंक हसिल कर क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है।इससे पहले विनय ने गेट 2021 में परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी,वर्तमान में पंजाब इंजीनियरिग कालेज चंडीगढ़ में उनका चयन रसायन विभाग में पीएचडी के लिए हुए है।
विनय भरूप लाहड़ पंचायत के उप प्रधान रिटायर्ड सूबेदार मेजर भीखम सिंह पटियाल के सपुत्र है।बेटे की उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर है। 22 नवंबर 2020 में साढ़े 10 हजार अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। करीब नौ माह बाद परिणाम जारी हुआ है। 22 विभिन्न विषयों में 720 अभ्यर्थियों ने सेट पास कर लिया है। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए सेट पास होना अनिवार्य होता है।