आवाज़ ए हिमाचल
6 अक्तूबर। एयर इंडिया के लंदन से कोच्चि के लिए रवाना हुए विमान में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गर्भवती महिला ने विमान में बच्चे को जन्म दिया, वहीं चालक दल के सदस्यों ने मां और शिशु को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विमान को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का तुरंत निर्णय लिया। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे का जन्म 5 अक्तूबर को हुआ।
उन्होंने बताया कि एयर इंडिया की नीति के अनुसार 32 सप्ताह की गर्भावस्था तक के यात्री बिना डॉक्टर के फिट टू फ्लाई सर्टिफिकेट के यात्रा कर सकते हैं जबकि 32-35 सप्ताह के बीच गर्भवती यात्रियों के लिए उड़ान भरने के लिए डॉक्टर की मंजूरी अनिवार्य है।