आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। एम्स बिलासपुर में आंतरिक चिकित्सा विभाग और जैव रसायन विभाग का एक दिवसीय सम्मेलन एलएआई संगोष्ठी और लिपिड अपडेट 2022 समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता निदेशक एम्स के प्रो. डॉ. वीर सिंह नेगी ने की।
उन्होंने बताया कि कोलेस्ट्रॉल स्तर को नियन्त्रण करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए कहा। समारोह में लिपिड एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ रमन पुरी तथा एसएलबीएसजीएमसी नेरचौक के प्रिंसिपल डॉ राजेश भवानी बतौर मुख्यतिथि रहे। इस अवसर पर डॉ रमन पुरी ने हृदय में लिपिड स्तर को नियन्त्रत करने के लिए दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पीजी क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की पांच टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के करीब 200 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।