मनीष कोहली ( शाहपुर )
07 सितम्बर । भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला काँगड़ा की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को 39 मील शाहपुर में जिला अध्यक्ष एम् एल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों व् मांगों पर चर्चा की गई तथा न्यायालय में चल रहे विभिन्न मामले व् सरकार द्वारा स्वीकृत कुछ मांगों से सदस्यों को अवगत कराया गया | जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष एम् एल ठाकुर ने बताया कि बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर चर्चा की गई और मौका पर ही उनका समाधान किया गया |
उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन के न्यायालय में चल रहे मामले पर न्यायालय ने सरकार से एक महीने में जबाब माँगा है वही उन्होंने बताया कि पूर्व अर्द्धसैनिक बल के सदस्यों के लिए स्वास्थ्य सुविधा धर्मशाला में सरकार के पास विचाराधीन है आशा है की सरकार इसका शीघ्र समाधान करे गी | उन्होंने एक जनवरी 1996 से उपनिरीक्षक व् निरीक्षक पद के स्केल देने बारे बताया तथा कहा कि यह मामला भी न्यायालय में चल रहा है |
भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल संगठन का रास्ट्रीय स्तर पर गठन हो चूका है| इस दौरान जिला कार्यकारणी का समय पूरा होने पर नई कार्यकारणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया लेकिन सभी सदस्यों ने एकमत से पुरानी कार्यकारणी को ही बहाल करने का निर्णय लिया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एम्एल ठाकुर,उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा , कोषाध्यक्ष केवल किशौर , एसके मिश्रा ,रणजीत सिंह आदि सहित कई सदस्य मौजूद थे।