आवाज ए हिमाचल
कुल्लू। प्रदेशभर में एमबीबीएस परिणाम में टॉप करने वाली कुल्लू जिला के गांधीनग्गर की रहने वाली मीनाक्षी वाधवा ने एक बार फिर तीसरी बार भी एमबीबीएस (यूनिवर्सिटी) की परीक्षा में टॉप कर प्रदेश भर में हैट्रिक मार डाली है। जी हां, इससे पहले भी दो बार वह प्रदेशभर में एमबीबीएस परीक्षा परिणाम में पहला स्थान हासिल कर चुकी है।
आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस कर रही कुल्लू के गांधीनगर में पिता गोपाल वाधावा व माता ममता वाधवा के घर पर जन्मी मीनाक्षी के हैट्रिक मारने पर परिवार वाले भी बेहद खुश है। मीनाक्षी की माने तो उन्होंने पहली प्राथमिकता हमेशा सबसे अधिक अपने सपने को दी है। वह एक सफल और बेहतरीन डाक्टर बनाना चाहती है।