एमएस फाइनेंस एक्सपर्ट का लंज में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शाहपुर। पंचायत घर लंज में एमएस फाइनेंस एक्सपर्ट द्बारा रविवार को वित्तीय साक्षरता और धन प्रबधन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर पंचायत प्रधान रेखा देवी और पंचायत सेक्रेटरी भी मौजूद रहे।

एमएस फाइनेंस एक्सपर्ट के ब्रांच मैनेजर मिस्टर ओंकार सिंह ने लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश करने और उससे होने बाले मुनाफे के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान संस्था के जन संपर्क अधिकारी मिस्टर रविंदर कुमार ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे लर्निंग एंड स्किल डेवलपमेंट सेंटर के बारे में अवगत कराया, साथ ही उन्होंने बताया कि इस सेंटर में चलाए जा रहे आईटी तथा अन्य कौशल विकास से जुड़े कोर्सेस जैसे ,”O” Level, ECC, BCC, CCC, CCC+, Tally and Account आदि बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही मददगार रहेंगे।

इस दौरान वहां मौजूद अभिवावकों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आपके बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ इन कोर्सेस को कर लेते हैं तो भविष्य में उनके लिए सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के बहुत सारे अवसर खुल जाएंगे। इस कार्यकर्म में संस्था द्वारा खोली गई अपनी निजी शाखा, लंज के प्रबधन मुकेश कुमार शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *