आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
07 मार्च।भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला कांगड़ा की त्रैमासिक बैठक वीरवार को सामुदायिक भवन 39 मील शाहपुर में अध्यक्ष एमएल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।बैठक में प्रदेश व केंद्र सरकार के पास लंबित विभिन्न मांगों और मुद्दों पर चर्चा हुई तथा जिला कांगड़ा की नई कार्यकारणी का सर्वसहमति से गठन किया गया।इस दौरान एमएल ठाकुर को एक बार फिर जिला का अध्यक्ष चुना गया,वहीं उपाध्यक्ष बीएस राणा, कोषाध्यक्ष कुशल राणा,अतिरिक्त कोषाध्यक्ष हरी चंद और सचिव सुभाष चंद तथा अतिरिक्त सचिव विनोद कुमार धीमान को चुना गया।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष एमएल ठाकुर ने धर्मशाला में खुलने जा रहे सीजीजीएस अस्पताल की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी।उन्होंने बताया कि सीएलएमएस (मदिरा )एनडीआरएफ जसूर में शुरू हो रही है और इसके पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।उन्होंने बताया कि भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल प्रदेश संगठन की स्टेट मेंबरशिप शुरू हो चुकी हैं सभी सदस्य शीघ्र स्टेट मेंबर शिप ले।बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार के पास विभिन्न लंबित मांगों पर चर्चा हुई तथा सरकार से अनुरोध किया कि उनकी मांगों को शीघ्र स्वीकार किया जाए।इस दौरान उत्तम चंद,मुल्तान सिंह,सुरेश परमार,प्रेम सिंह,प्रकाश चंद,जेएस ठाकुर,आकाश डोगरा, विनता देवी,चंपा देवी,सरला देवी,आशा देवी,विशन दास सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।