एमएमयू की डाक्टर शगुन को मलेशिया में सम्मान

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सोलन। एमएमयू की डाक्टर शगुन कोरला वोहरा को मलेशिया में विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य पर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार एमएमयू अजय सिंगल ने बताया कि मेडिकल कालेज की सहायक प्रोफेसर डाक्टर शगुन कोरला वोहरा को एशिया पैसिफिक अकादमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी एवं एशिया पैसिफिक ऑक्युलर इमेजिंग सोसायटी, कुआला लंपुर, मलेशिया द्वारा आयोजित इमेजिंग प्रतियोगिता में विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य पर पुरस्कार प्रदान किया गया। डा. शगुन द्वारा एक व्यक्ति की आंख की दुलर्भ बिमारी का उपचार किया गया था।

डाक्टर शगुन कोरला वोहरा ने बताया कि सम्मेलन दक्षिण पूर्वीय देशों (भारत, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, जापान) से लगभग 5000 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इसमें लगभग 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । एमएमयू के वाईस चांसलर, डा. सतिंदर सिंह मिन्हास ने डाक्टर शगुन कोरला वोहरा को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि इससे पहले भी डाक्टर शगुन ने ऐसी कई नेत्र रोगों का निदान किया है और असमान्य बीमारियों के शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *