आवाज ए हिमाचल
सतीश जैन,बद्दी
18 अगस्त।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिलासपुर जिला भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम गौतम के पोते स्वस्तिक गौतम को पंजाब विश्विद्यालय चंडीगढ़ से डीआर पद का उम्मीदवार घोषित किया है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के लिए आयोजित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान यूआईएचटीएम पर्यटन डिपार्टमेंट से स्वस्तिक गौतम के नाम पर सहमति बनी, जिसके बाद स्वस्तिक गौतम को प्रत्याशी घोषित किया गया।इस मौका पर पंजाब आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रशांत गौतम नेे कार्यकर्ताओं को इनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करने को कहा। स्वस्तिक गौतम ने उन्हें प्रत्याशी बनाने पर शीर्ष नेतृत्व नेगी, गौरव अत्री आदि का आभार जताया है और कहा है कि वह यह पद जीतकर विद्यार्थी परिषद का परचम फहराएंगे। उन्होंने अनाउंसमेंट कर छात्र छात्राओं से अपील की है कि उन्हें वोट दे,ताकि छात्रों के लिए विश्विद्यालय में कुछ नया कर सकें।
उल्लेखनीय है कि स्वस्तिक गौतम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के विधानसभा बिलासपुर से संबंधित है तथा उनके पिता शांति गौतम उनके काफी करीबी हैं । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार से प्रवाहित हैं। स्वस्तिक के दादा तीन कार्यकालों में भाजपा के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं।स्वस्तिक की माता जिला बिलासपुर महिला मोर्चा की सचिव व पिता शांति गौतम पूर्व सांसद सुरेश चंदेल के निजी सहायक व बिलासपुर भाजपा पंचायती चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक रह चुके हैं।