आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उप मंडल धीरा के तहत महाराजा संसार चंद स्मारक राजकीय महाविद्यालय थुरल में युवा मामले और खेल मंत्रालय के आदेशानुसार महाविद्यालय की एन एस एस ईकाई द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें मिट्टी व चावल भर कर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार आजाद ने अमृत कलश यात्रा का प्रतिनिधित्व किया। प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया। कॉलेज प्रांगण में छात्र-छात्राओं को प्राचार्य द्वारा पंच प्रण शपथ दिलवाई गई। इस कार्यक्रम में एन एस एस ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पवन राणा के नेतृत्व में स्वयंसेवियो ने यात्रा निकाली। इस मौके पर प्रो. कमल, रवि सिंह पलसरा, डॉ. विशाल वालिया प्रोफेसर एल आर नेगी, डॉ. संजीव शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मनोज सूद, पुस्तकालय अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा मौजूद रहे। स्वयंसेवियों में सूजन, पायल,सिया, नैंसी, महक, दीक्षा, सलमान, कार्तिक, विजय, सक्षम आदि उपस्थित रहे।