आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। पुलिस की एन्टी नारोकटिक्स टास्क फोर्स ने नशा कारोबारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। नारकोटिक्स टीम के सहायक उप निरीक्षक करतार सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रोकी कुमार, मानद मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम, मनोहर लाल, संजय, आरक्षी अमित कश्यप, रोहित की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है। डीएसपी नूरपुर विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नूरपुर क्षेत्र के लेतरी हड़ल पुल पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था कि शविवार देर रात 12:45 पर वहां से गुजर रही एक कार स्विफ्ट को रोका जिसमें 5 लोग सवार थे, उनकी तलाशी लेने पर उनसे 275.6 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने 5 आरोपियों राहुल निवासी अमृतसर, रोहन सलहोत्रा निवासी अमृतसर, गुलजार अहमद निवासी जम्मू कैंट, रजत निवासी पठानकोट, विशाल भट्टी निवासी पठानकोट के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।
गौरतलब है कि नशे के खिलाफ एसपी नूरपुर अशोक रत्न लगातार नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। जसूर कस्बे में 1.1किलो हेरोईन पकड़ने के बाद यह दूसरा मामला है जहां पुलिस ने 275.6ग्राम हेरोईन बरामद की है।पांचो आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है जिससे इस गिरोह के तार कहाँ कहाँ जुड़े है उसका पता लगाया जा सके।
बाईट-विशाल वर्मा,डीएसपी, नूरपुर