आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। एनटीटी की भर्ती एनसीटीई की गाइडलाइन के तहत ही की जाएगी। प्रदेश के किन्नौर, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला से महिलाएं बुधवार को एनटीटी भर्ती के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिलने आई थीं। इस अवसर शिक्षा मंत्री ने दो टूक कहा कि एनटीटी की भर्ती एनसीटीई की गाइडलाइन के तहत की जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से कोर्स करने वाले अभ्यर्थी ही एनटीटी की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। बिना मान्यता वाले शिक्षण संस्थानों से कोर्स करने वाले अभ्यर्थी एनटीटी की भर्ती प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे। प्रदेश के स्कूलें में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में करीब 400-450 शिक्षक बिना किसी शुल्क के सेवाएं दे रहे हें। इन शिक्षकों की बजह से प्रदेश सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या भी बढ़ी है। प्रदेश के स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाओं में 58 हजार के करीब बच्चों की इनरोलमेंट हुई है।
मंडी से आई सरिता गुप्ता ने कहा कि वह पिछले आठ सालों से स्कूलों में नि:शुल्क सेवाएं दे रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उन्हें एनटीटी की भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि बिना किसी शुल्क के सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को शिक्षा दी है। उन्होंने कहा कि वह पिछले करीब 15 दिनों से शिक्षा मंत्री से मिलने आ रहे हैं। बुधवार को शिक्षा मंत्री ने उन्हें प्रामणा पत्रों के साथ कार्यालय में बुलाया था। बुधवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने महिलाओं की बात सुनने के बाद साफ तौर पर कहा कि एनटीटी की भर्ती एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार ही की जाएगी।
‘