एनएसएस शिविर में छात्रों ने सीखी सामाजिक सरोकार की बारीकियां

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबी एन 

10 फरवरी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बददी में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ। इन 7 दिनों तक 2 दर्जन से अधिक छात्रों ने अपने घर से दूर रहते हुए स्वयं द्वारा घर आंगन की सफाई, कपडे साफ करना, इकठ्ठे खाना बनाना तथा सामूहिक भोज करने की बारीकियां सीखी । इसके इलावा स्कूल के आस पास की साफ-सफाई, मंदिर परिसर की सफाई, साथ लगते स्थानों की साफ सफाई करना व पर्यावरण शुद्विकरण के लिए पेड पौधे लगाना इत्यादि प्रमुख कार्य किए।

इस अवसर पर स्कूल शारीरिक प्रमुख मोहिन्द्र सिंह, जसवंत काशव, शैलजा चम्बियाल ने बताया कि सुबह 6 बजे से छात्रों के सर्वांगिण विकास के लिए योग कक्षा विशेष तौर से आयोजित की गई। जिसमें 3 दिनों तक लगातार योगाचार्य किशोर ठाकुर ने योगासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, दण्ड-बैठक, मुद्रा विज्ञान तथा स्वर विज्ञान का अभ्यास करवाया।

 समापन अवसर पर एनयूजे इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष रणेश राणा विशेष रूप से उपस्थित हुए । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि 7 दिनों के शिविर में जो हमने ज्ञान अर्जित किया है यह जीवन भर हमारे काम आने वाला है क्योंकि पढ़ाई तो हम सभी करते हैं, लेकिन सभी वह नहीं बन पाते जो वह सोचते हैं और इसलिए हमारी पढ़ाई की शिक्षा भी वही पूर्ण हो जाती है लेकिन सामाजिक सरोकार की शिक्षा हमें जीवन के अंतिम श्वास तक मानव व समाज के लिए जीना सीखाती है।

इस अवसर पर काजल, रोशनी, सोहाना, उत्तम, खुशी, प्रीति, अनन्या, ज्योति, रक्षा, रोमा, नीरज, विशाल, रोहित सागर, अकुल, सन्नी, नीखिल, अंकित, सुशांत, विशाल, विकास आदि अनेक छात्रा मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *