आवाज़ ए हिमाचल
कविता एस गौतम, बीबीएन
24 फरवरी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजपुरा के प्रांगण में एनएसएस इकाई का 7 दिवसीय शिविर सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर राजपुरा पंचायत के प्रधान सुरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलन से हुआ। इस शिविर में 21 स्वयंसेविओं ने भाग लिया।
समापन समारोह के इस अवसर पर छात्र कार्यक्रम अधिकारी मुनीष ने 7 दिवसीय शिविर के सभी कार्यों का उल्लेख किया। परविंदर सिंह को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया।
अंत में प्रधानाचार्य सुभाष ने समारोह में उपस्थित अतिथियों और सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी परविंदर सिंह को सम्मानित किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया और वार्षिक परीक्षा के लिए पूरी तत्परता और मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया ताकि सभी बच्चे अच्छे नंबरों से परीक्षा उत्तीर्ण करें।
इस अवसर पर बीडीसी मेंबर मनोज, सुरजीत सिंह, शंकर लाल, सुलोचना और वार्ड मेंबर संतोष ने भी कार्यक्रम शिरकत की।