आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )
25 दिसंबर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल में एनएसएस इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में प्रभात फेरी से शुरुआत की। योग व व्यायाम के पश्चात परेड की जानकारी हासिल की । कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू के नेतृत्व में प्रोजेक्ट कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर नम्होल के नजदीक बावड़ी की सफाई की और राजकीय प्राथमिक पाठशाला नम्होल के आंगन में उगी घास को निकाला इसके अलावा विद्यालय के साथ लगती झाड़ियों को काटा गया। बौद्धिक सत्र में स्त्रोत समन्वयक डॉ विशाल शर्मा और व्यवसायिक अध्यापक अखिलेश जी का उद्बोधन रहा। अखिलेश ने बच्चों को विषय के आधार पर काउंसलिंग की और उनकी संकाय के आधार पर विषय,
चुनने और लक्ष्य निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत और लगन से कार्य करने के लिए कहा। डॉ विशाल शर्मा नेम स्वयंसेवी उनको स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक आहार का महत्व बताते हुए विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को डॉक्टर कि लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए कितनी मेहनत और लगन होनी चाहिए के बारे में बताया। सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रुप में जितेंद्र चंदेल अधीक्षक ने शिरकत की वअपनी स्वैच्छिक राशि से ₹1000 एनएसएस परिवार के लिए दान किया। कार्यक्रम अधिकारी बाबूराम ने बताया सांस्कृतिक संध्या में पटेल, विवेकानंद बहादुर, अटल भीमराव ग्रुप में स्वयंसेवियों ने वर्तमान समय में ज्वलंत मुद्दे ,सोशल मीडिया के दुरुपयोग मोबाइल के दुरुपयोग नशे आदि कई समस्याओं पर एकांकी प्रस्तुत की।