आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में शुक्रवार को एनएसएस इकाई द्वारा “क्लीन इंडिया “अभियान के अंतर्गत युवा खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार प्लास्टिक व इससे सम्बन्धित कूड़े व कचरे को व्यापक स्तर पर इकट्ठा किया ।
इस अभियान की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश पठानियाँ ने की। उन्होंने महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों से भी आह्वान किया कि वे भी इस अभियान का हिस्सा बने। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केशव कौशल ने स्वयंसेवियों के इस कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा की ऐसे प्रयास उनमें देशभक्ति की भावना को उजागर करते हैं तथा देश को स्वच्छ बनाने में सहयोगी बनाते हैं।