आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते जगह जगह भू-स्खलन व रोड धंसने के चलते मंगलवार को पिंजौर-शिमला एनएच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा। इस दौरान चंडीगढ़ से आ रहे वाहनों को परवाणू के टीटीआर चौक पर ही रोक दिया गया। इसके चलते उपरी क्षेत्र में दूध,ब्रेड जैसी आवश्यक वस्तुओ की सप्लाई नहीं हो सकी। टीटीआर चौक पर दिन भर वाहनों की लम्बी लम्बी लाइन लगी रही। शाम 5 बजे छोटे वाहनों के लिए वन वे करके एनएच खोल दिया गया है। बड़े वाहनों के लिए अभी भी यह रास्ता नहीं खुल पाया है।
गौरतलब है की भारी बरसात के चलते जहां पहाड़ी की ओर से मलबा आने व ढांक की तरफ सड़क धंस जाने से एनएच पर यातायात बंद हो गया था। इसके चलते मंगलवार सुबह चंडीगढ़ से शिमला की ओर जाने के लिए आ रही गाडियों को टीटीआर चौक पर ही रोक लिया गया था। शाम होते होते एनएच छोटी गाडियों के लिए खोल दिया गया है। एनएच पर राहत कार्य जारी है। उम्मीद जताई जा रही है की देर रात तक एनएच बड़ी गाडियों के लिए भी खोल दिया जाएगा।