आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर, 2 फरवरी। बुधवार को प्रदेश भर में एनएचएम कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काम छोड़कर हड़ताल शुरु कर दी है। आज इन कर्मचारियों ने ऑफिस के बाहर असुविधा के लिए खेद है का पोस्टर लगा कर रखा और किसी भी मरीज की जांच नहीं की, जिसके चलते अस्पताल में आय मरीजों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसी तर्ज पर आज नेशनल हेल्थ मिशन एसोसिएशन ब्लॉक शाहपुर इकाई की ओर से एसोसिएशन के प्रधान डॉ विशाल पठानिया की अगुवाई में अन्य कर्मियों ने सिविल अस्पताल शाहपुर में काम छोड़ हड़ताल की और अपनी मांगे पूरी न होने पर सरकार के प्रति रोष जताया।
इस मौके पर उनके साथ वाइस प्रेसिडेंट प्रियंका, सेक्रेटरी सुखवंत सिंह, प्रेस सेक्रेटरी डोलिमा तथा एसोसिएशन के सदस्यों में डॉ शिवानी, डॉ अमिता, डॉ अतुल, डॉ अभिनव शर्मा, विनीत, कुशा, सविता जमवाल, रितु वालिया, अंकुश कुमार, अल्पना सैनी आदि मौजूद रहे।
एसोसिएशन के प्रधान डॉ विशाल ने बताया कि वह कई वर्षों से एनएचएम के तहत कार्य कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से एनएचएम कर्मियों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
एनएचएम कर्मी बहुत कम वेतन में ही अपने परिवार का पालन-पोषण करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर कर्मियों को पक्का किया जा रहा है, लेकिन एनएचएम कर्मियों के साथ अनदेखी की जा रही है। कोरोना वैक्सीनेशन समेत सैंपलिंग समेत कई अन्य कार्य एनएचएम कर्मी कर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी ओर ध्यान दिया जाए।
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है की उनकी मांगों को सरकार जल्द पूरा नहीं करती है तो वे आने वाले दिनों में भी हड़ताल जारी रखेंगे।