एनआईए में नौकरी का मौकाः 12वीं पास व ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन, जानें डिटेल   

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

नई दिल्ली,  26 मार्च। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में अगर आप जॉब करना चाहते हैं तो एक अच्छी खबर है। एनआईए में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर औेर हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2022 है। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए भी आवेदन कर कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट nia.gov.in जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:– हिमाचल : नौकरी का सुनहरा मौका; 30 अप्रैल को यहां आएंगी देश की नामी कंपनियां


कुल खाली पदः 67
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टरः 43 पद
हेड कांस्टेबलः 24 पद

शैक्षिक योग्यताः एएसआई के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक होना जरूरी है। हेड कांस्टेबल पद के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमाः इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उनकी आयु 56 वर्ष के अधिक न हो। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

कैसे करें आवेदनः इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को भरकर उसके साथ जरूरी दस्तावेजों की प्रति संलग्न करें। इसके बाद दिए गए पते . एसपी (एडमिन) एनआईए मुख्यालय, अपोजिट सीजीओ कम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली . 110003 पर भेजे। ध्यान रखें कि दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां ही भेजें।

चयन प्रक्रियाः इस भर्ती के तहत पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *