आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
17 मार्च।जिला बिलासपुर में 16 से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मंगलवार को पोषण पखवाड़े का शुभारंभ आतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर तोरुल रवीश ने किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयुर्वेद विभाग ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज विभाग स्वास्थ्य विभाग युवा एवं खेल विभाग कृषि विभाग उद्यान विभाग और लोक संपर्क विभाग आपसी सहयोग से पोषण संबंधी गतिविधियों के माध्यम से जन-जन तक पोषण अभियान का प्रचार प्रसार करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी कुमार ने बताया कि पखवाड़े के दौरान महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश के सहयोग से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा योग शिक्षा, न्यूट्री गार्डन का निर्माण, पोषण रैली, स्वयं सहायता समूह के साथ मीटिंग और पोषण के 5 सूत्र जैसे कि गर्भावस्था के प्रथम 1000 दिन, एनीमिया, डायरिया, हाथ धोना और पौष्टिक आहार जैसे गतिविधियां की जाएगी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गृह भ्रमण के दौरान सभी लाभार्थियों को पौष्टिक आहार के बारे में तथा स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाएगी और इन गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा निर्मित पोर्टल जन आन्दोलन डैशबोर्ड http://poshanabhiyaan-gov-in में सभी विभागों द्वारा सभी गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा।