आवाज़ ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन। उपमंडल नादौन की पंचायत बड़ा के निवासी सधोडा पत्तन में किसी भी प्रकार से स्टोन क्रशर के मालिक द्वारा खनन को अंजाम न दिया जा सके। इसके लिए पूर्ण रूप से लामबंद हो गए हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सधोडा पत्तन में न तो कोई स्टोन क्रशर लगेगा और न ही किसी स्टोन क्रशर के मालिक को यहां से रेता बजरी उठाने दिया जाएगा। अगर उनकी इस बात को नजर अंदाज किया जाता है तो वे आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं।
इसी घटना क्रम के चलते आज एडीसी हमीरपुर जितेंद्र सांजला ने पंचायत बड़ा के जोल सरूह में विशेष रूप से शिकरत की और लोगों के इस बारे में बयान दर्ज किए। इस दौरान पंचायत वासियों ने एडीसी हमीरपुर को सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट बयान करते हुए आग्रह किया है कि एक स्टोन क्रशर के मालिक को जो सधोडा पत्तन से रेता बजरी उठाने की जो खनन विभाग द्वारा स्वीकृति दी गई है उसका हम समस्त पंचायत वासी विरोध करते हैं, क्योंकि इससे न केवल इस क्षेत्र में खनन माफिया को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे इस नदी पर लगाई गई परियोजनाएं भी प्रभावित होगी। यहीं नहीं रेता-बजरी की गाड़ियों की आवाजाही से न केवल लोगों को परेशानी होगी बल्कि दुर्घटनाएं भी घटित होने का खतरा रहेगा। यही नहीं पर्यटन की दृष्टि से दिन-प्रतिदिन विकसित हो रहा ये क्षेत्र भी इससे प्रभावित होगा।