आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा,पालमपुर
21 फरवरी।सुलह विधानसभा क्षेत्र के दो विकासखंड भेडू महादेव तथा भवारना में उपयुक्त प्रौद्योगिक केन्द्र (एटीसी) शाहपुर द्वारा पत्तल,डोने बायोडिग्रेडेबल सामग्री को लेकर एक दिवसीय बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस दौरान हिमाचल प्रदेश कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इन वर्कशॉपों में नोडल अधिकारी सुनंदा पठानिया ने मुख्यातिथि का शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान नॉडल ऑफिसर सुनंदा पठानिया ने समूह के सदस्यों को पत्तल डोना प्रोजेक्ट के बारे विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पत्तो से बने पत्तल व डोने पर्यावरण के लिए लाभकारी है,क्योंकि प्लास्टिक से बने हुए उत्पाद पर्यावरण को हानि पहुंचाते।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समूह के सदस्यों को उपयुक्त प्रौद्योगिक केन्द्र (एटीसी) शाहपुर में पत्तल डोना मशीन पर प्रिशिक्षण दिया जाएगा,ताकि वह अपने उत्पाद बेहतर बनाकर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सके।अपने संबोधन में संजय सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में इस प्रकार की तकनीकी जानकारियां उपलब्ध करवाना अत्याधिक जरूरी है। इसकी जानकारी दोनों वर्कशॉप में दी गई।इससे एक तो जैव संपदा का भी संतुलन बना रहता है तथा दूसरा कोई भी वस्तु व्यर्थ नहीं जाती है।
संजय सिंह चौहान ने कहा कि इन वर्कशॉप में एक बात विशेष रूप से उभर कर आई है कि महिला गृह उद्योग तथा अन्य लघु उद्योगों के लिए यह एक मार्गदर्शन है और महिलाएं अपने लिए इन उत्पादों के माध्यम से रोजगार भी कमा सकती हैं, केवल महिलाएं नहीं बल्कि जो भी युवा या पुरुष बेरोजगार है,उन्हें इन माध्यमों से भी अपनी आमदन कमाने का साधन मिलता है।उन्होंने आगे कहा कि हैंडीक्राफ्ट जैसी यह वस्तुएं जिन्हें हस्तशिल्प से बनाया जाता है,व्यापार की दृष्टि से बहुमूल्य होती है।इनके बड़े-बड़े व्यापारिक केंद्रों में बहुत ऊंचे दाम मिलते हैं।यही नहीं इस प्रकार की जो वस्तुएं हैं,उन्हें भारत से निर्यात भी किया जा रहा है और विदेशों में इसकी बहुत अधिक मांग भी है। अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि हम गौरवांवित हैं कि प्रदेश में ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पहले से ही इस प्रकार के कार्यक्रमों और कार्यशालाओं को भरपूर प्रोत्साहन और बढ़ावा दे रही है ताकि रोज़गार की दृष्टि से और अधिक विकल्प खोले जा सकें।इस कार्यक्रम में भेड़ू महादेव खंड विकास से लगभग 200 तथा खंड विकास भवारना से लगभग 100 लोगों ने भाग लिया।कार्यक्रम में एटीसी से रेणु जसवाल सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर ,सुमन कुमारी डीईओ,खण्ड विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।