एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा पर बरसे कांग्रेस प्रवक्ता अजीत नेहरिया

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
13 फरवरी, धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजीत नेहरिया ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता संजय शर्मा के एक ब्यान पर आपत्ति दर्ज की है । उन्होंने कहा कि संजय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा पर धर्मशाला का माहौल खराब करने का बेबुनियाद आरोप लगाया है।
उन्होंने संजय को सलाह देते हुए कहा कि वह शिफारिश पर एसोसिएशन में नौकरी कर रहे हैं तो ठीक से करें और अनाप शनाप बयानवाजी से दूर रहें। एक प्रेस विज्ञप्ति में नेहरिया ने कहा है कि सुधीर शर्मा अन्य राज्यों में चल रहे चुनावों में व्यस्त हैं, इस बीच नीरज भारती ने धर्मशाला आकर हंगामा किया जिस पर सुधीर शर्मा समर्थकों ने बातचीत से मामला सुलझाने का प्रयास किया।
उन्होंने संजय शर्मा को नसीहत देते हुए कहा कि वह एचपीसीए का अपना कार्यभार देखें न कि स्वंयभू प्रवक्ता बन कर झूठे आरोप लगाए। नेहरिया ने उन पर प्रहार करते हुए कहा कि चिंतपूर्णी से धर्मशाला आकर करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले मानवता का पाठ न पढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि उन्होंने यह सम्पत्ति कैसे कमाई है लेकिन पूर्व की भाजपा सरकारों की आड़ में मामले पर कड़ा संज्ञान नहीं लिया गया । अब  प्रदेश में कांग्रेस सरकार आते ही उनकी ही नहीं बल्कि आय से अधिक संपत्ति रखने वाले सभी लोगों की जांच होगी और कठोर करवाई अमल में लाई जाएगी। अजीत नेहरिया ने एचपीसीए द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए संजय शर्मा के प्रवक्ता न होने का दावा भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *