आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 12 फरवरी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने ने शुक्रवार को एक साथ 4 एमएससी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि ने एमएससी भूगोल, एमएससी बॉटनी, एमएससी जियोलॉजी के परिणाम घोषित कर दिए है।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अन्य पीजी कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के परिणाम को घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पीजी अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को आगे प्रवेश के लिए पड़ रही पिछले परिणाम की जरूरत को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर अंतिम सेमेस्टर के नतीजे तैयार कर घोषित किए जा रहे हैं।
विधि कोर्स के बीएएलएलबी, और एलएलबी के अंतिम सेमेस्टर के नतीजे पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि छात्र अपना रिजल्ट कार्ड डाउनलोड कर काउंसलिंग और प्रवेश में दिखा सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश भर के हजारों यूजी और पीजी विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने में पेश आ रही तकनीकी दिक्क्तों को दूर करने के उदेश्य से समाधान को लेकर पोर्टल और वेबसाइट के इस्तेमाल को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें ऑनलाइन फार्म भरने में लिए जाने वाले स्टेप्स को फ्लो चार्ट के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है।
सके बावजूद यदि विद्यार्थियों की समस्या रहती है, तो वे अपनी समस्या को विवि को ई मेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं, इसका ईआरपी प्रोजेक्ट का कार्य कर रही कंपनी तुरंत निपटारा करेगी। विवि ने पोर्टल में पाई गई खामियों से पेश आ रही समस्याओं के उजागर होने के बाद ईआरपी कंपनी ने सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव किए हैं।