एचपीयू में बनाए जाएंगे नए कॉमन एग्जामिनेशन हॉल, विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयार की योजना 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में कॉमन एग्जामिनेशन हॉल बनाए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिसर में नए परीक्षा हॉल निर्मित करने के लिए योजना तैयार की है। परीक्षा संबंधित कार्यों व अन्य सुविधाओं में वृद्धि किए जाने को लेकर लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही है। अब इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने योजना बनाई है। योजना को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।

स्थान की उपलब्धता के अनुसार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले वर्ष 2025 तक 4 कॉमन एग्जामिनेशन हॉल निर्मित करने की योजना बनाई है। हालांकि अभी वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर में एक भी कॉमन एग्जामिनेशन हॉल उपलब्ध नहीं है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में मौजूद विभिन्न शैक्षणिक विभागोंं में मौजूद कमरों में ही वर्तमान समय में स्नातकोत्तर सहित अन्य परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं व प्रवेश परीक्षाएं भी विभागों में मौजूद कक्षाओं में ही आयोजित की जाती हैं। कॉमन एग्जामिनेशन हॉल निर्मित होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन इनमें विभिन्न वाॢषक, सैमेस्टर व प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कर पाएगा।

 बताते चलें कि वर्ष 2025 तक अगर विश्वविद्यालय प्रशासन 4 कॉमन एग्जामिनेशन हॉल निर्मित करने में सफल रहता है तो अगले चरण में वर्ष 2030 तक 10 कॉमन एग्जामिनेशन हॉल निर्मित करने का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कैंपस विस्तार का प्रस्ताव भी है और अगर तय योजना के अनुसार घणाहट्टी मेें विश्वविद्यालय का नया कैंपस तैयार होता है तो नया अकादमिक ब्लॉक तैयार कर कुछ कॉमन एग्जामिनेशन हॉल यहां पर भी निर्मित किए जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अगले साल से कैंपस विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू करेगा। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से होगा। इस कार्य को वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का घणाहट्टी में पूर्ण रूप से आवासीय कैंपस बनाए जाने की योजना है। योजना आगे बढऩे पर यहां पर होस्टल भी निर्मित किए जाएंगे। वर्तमान समय में विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को मैरिट के आधार पर होस्टल सुविधा मिलती है। इस कारण सभी इच्छुक विद्यार्थियों को होस्टल सुविधा नहीं मिल पाती है। नए कैंपस के निर्माण के साथ-साथ यहां पर होस्टल भी निर्मित किए जाने पर विद्यार्थियों को होस्टल की पर्याप्त सुविधा मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *