आवाज़ ए हिमाचल
24 सितम्बर। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इन दिनों चल रही डिग्री कोर्स की परीक्षाओं में स्लेबस के बाहर से प्रश्न पत्र आने का मामला सामने आया है। एमए समाज शास्त्र चौथे सेमेस्टर की सोशल साइकोलॉजी की बुधवार को शाम के सत्र प्रदेश भर के कॉलेजों में हुई परीक्षा में पूरा प्रश्न पत्र आउट ऑफ स्लेबस था। प्रश्नपत्र देख परीक्षार्थियों के होश उड़ गए थे।
प्रिटिंग में गड़बड़ी के चलते परीक्षा के प्रश्न पत्र में पेपर कोड जो 12-ए होना चाहिए था वह 12 लिखा था। परीक्षार्थियों ने ड्यूटी स्टाफ को स्लेबस के बाहर से प्रश्न पत्र आने की शिकायत की। इसके बाद परीक्षा केंद्रों से विश्वविद्यालय को इस चूक की सूचना मिली। प्रशासन ने जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि प्रश्न पत्र की प्रिंटिंग के समय प्रेस स्तर पर ही चूक हुई है।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने माना कि सिलेबस के बाहर से प्रश्न पत्र आया था। इसके संज्ञान में आने पर परीक्षा रद्द कर दी है।अब परीक्षा दोबारा होगी, जिसकी तारीख जल्द घोषित होगी। इसकी जानकारी विवि की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि एमए समाज शास्त्र की इस परीक्षा में विषय और अन्य जानकारी सही थी, लेकिन इसमें प्रश्न सिलेबस के बाहर से थे।