आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को स्थगित हुई पीजी परीक्षाओं की शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश में हुई भारी बारिश व आपदा के कारण विवि ने 15 से 19 अगस्त तक सभी परीक्षाओंं को स्थगित कर दिया था। अब ये परीक्षाएं 21 अगस्त ने नौ सितंबर तक चलेंगी। विश्वविद्यालय ने भारी बारिश से सडक़ों के अवरुद्ध होने की स्थिति को देखते हुए 16 से 19 अगस्त तक की पूर्वनिर्धारित परीक्षाओं को स्थगित किया था। छात्रों की सुरक्षा और आवाजाही में पेश आ रही समस्याओं को देखते हुए इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। इनमें स्नातकोत्तर और बीएड सहित अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में आपदा का खतरा नहीं है, इसलिए विवि प्रशासन जल्दी ही परीक्षाओं को करवाना चाहता है। उन्होंने कहा कि संशोधित परीक्षाओं को शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 से पीजी में सीबीसीएस प्रणाली लागू कर दी है, जिसमें इलेक्टिव कोर्स अनिवार्य कर दिया। पूर्व निर्धारित शेड्यूल में अनुसार इस विषय की परीक्षाएं 14 से 16 अगस्त तक होनी थीं, लेकिन आपदा के चलते विवि ने सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। इलेक्टिव कोर्स की स्थगित परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा।